दुष्कर्म व ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दुष्कर्म और ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रकरण में एक महिला अभियुक्ता को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला नामजद अभियुक्त शाकिब की पत्नी है। शाकिब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक एक महिला (पीड़िता) के गाजियाबाद से अपने जान पहचान के एक व्यक्ति के साथ कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म संबंधी प्रकरण में कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 457/2023, धारा 328/376(2)(N)/120बी भादवि दर्ज कराया गया था जिसमें पाए गए तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 323/ 506/ 342 भादवि व 5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई थी।

मामला संज्ञान में आते ही हरिद्वार पुलिस द्वारा न सिर्फ सही घटना से आमजन को रू-ब-रू कराया गया बल्कि प्रकरण में मात्र 12 घंटे के भीतर अभियुक्त मौ0 शाकिब व नदीम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भेजा गया। मंगलवार को उक्त घटना में संलिप्त महिला अभियुक्ता आयशा उर्फ खुशी जो पुलिस के डर से लगातार फरार चल रही थी, को पुलिस टीम द्वारा रामनगर रुड़की कचहरी से धर दबोचा गया है।

पुलिस टीम
LSI अंशु चौधरी
HC अमित शर्मा
का0 विनीता