पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त आया गिरफ्त में, एसएसपी ने जांच बैठायी




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोर्ट में पेशी से पूर्व मेडिकल परीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में लापरवाही पर जांच बैठा दी है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात एसएसपी ने कही है।

कोतवाली लक्सर में पंजीकृत एफ.आई.आर संख्या 643/23 धारा 380, 411, 454 आईपीसी में आज दिन में अभियुक्त रंजीत को कोर्ट पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण करवाए जाने के उपरांत सरकारी अस्पताल कैंपस से पानी पीने का बहाना बनाकर हेड कॉन्स्टेबल खजान को धक्का देकर फरार हो गया।

जिस पर हेड कांस्टेबल की तहरीर पर अभियुक्त रंजीत उपरोक्त के विरुद्ध धारा 223 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। अचानक हुई घटना से मचे हड़कंप एवं गठित की गई विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल पुलिसिंग एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा से फरार रंजीत को खानपुर क्षेत्र से दबोचा गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

वहीं प्रकरण में लापरवाही बढ़ते जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है।