नवीन चौहान.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में रविवार की सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में आठ लोगों के मरने की खबर सामने आयी है। हालांकि बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
फैक्टरी में हुए विस्फोट इतना जोरदार था कि इलाके में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोग मौके की ओर दौड़े और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
वहीं दूसरी ओर इस विस्फोट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि क्या ममता बनर्जी पूरे राज्य को शमशान बनाकर मानेंगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि माजपुर जगन्नाथपुर के पास एक फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि कई घर उड़ गए और कम से कम 10 लोग घायल हो गए, मौके पर लाशें बिखर गईं।
- पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज
- मंगलौर स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
- उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” महाअभियान ने दर्ज की अभूतपूर्व सफलता
- खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत
- पेपर लीक प्रकरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित