कल्याणी को चकराता से हटाया, एसएस सुबुद्धि को वन विकास निगम का एमडी बनाया




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक एपीसीसीएफ व एसीसीएफ सहित सात आईएफएस के तबादले कर दिए गए हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस सुबुद्धि को वन विकास निगम का प्रभारी प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

चकराता वन प्रभाग के तहत कनासर रेंज में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के मामले में डीएफओ कल्याणी को प्रभाग से हटाते हुए वन मुख्यालय अटैच किया गया है। उनके स्थान पर अपर यमुना डिवीजन बडकोट मयंक शेखर झा को चकराता का डीएफओ बनाया गया है। संबंध शुक्रवार देर शाम शासन स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं।