उद्योग मित्र की बैठक में उद्यमियों ने रखी समस्याएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी एल शाह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन पल्लवी गुप्ता, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, हरिद्वार द्वारा किया गया।

बैठक में सिडकुल/बहादराबाद/भगवानपुर/लकेशवरी/रूड़की औद्योगिक क्षेत्रों में इण्डस्ट्रीज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सड़क एवं जल भराव आदि समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया गया, जिस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। उत्तराखण्ड राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें नये उद्योग / स्थापित उद्योगों में विस्तारीकरण के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे है, जिस हेतु निजी औद्योगिक क्षेत्रों के बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक में उपजिलाधिकारी भगवानपुर / लक्सर, क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल जल संस्थान, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, कोषाधिकारी, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लघु सिचांई, पर्यटन, ए.एच.ए.आई, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक आदि विभाग के अधिकारीगण तथा रूड़की स्मोल स्केल एशोशिएयन, सिडकुल मन्यूफेक्चरिंग संगठन ऑफ उत्तराखण्ड, बहादराबाद इण्डस्ट्रीज डबलपमेन्ट वेलफेयर संगठन, भगवानपुर इण्डस्ट्रीज संगठन के प्रतिनिधि व आदि उपस्थित थे।