23 साल की रानी ने ली अंतिम सांस, पुलिस लाइन में दी भावभीनी विदाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधम सिंह नगर पुलिस लाईन रुद्रपुर के घुड़सवार दस्ते में शामिल अश्व “रानी” ने 23 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली। अश्व “रानी” वर्ष 2006 में पंजाब से ट्रेनिंग कर पुलिस विभाग (घुड़सवार दस्ते) में शामिल होकर अपनी सेवाएं दे रही थी।

अश्व रानी द्वारा कई बार शांति व्यवस्था व वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अश्व रानी की असामयिक मृत्यु पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में शोक सलामी दी गई। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने अश्व रानी को पुष्प अर्पित किए व सलामी गार्द द्वारा ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई।