मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस का उद्घाटन




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। एडवांस मैन्‍यूफैक्‍चरिंग एजुकेशन के क्षेत्र में ग्‍लोबल लीडर फिलिप्‍स एजुकेश ने हरिद्वार उत्‍तराखंड स्थित विशिष्‍ट गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट में अपने सेंटर ऑफ एक्‍सीलैंस का उद्घाटन किया है। इस सेंटर ऑफ एक्‍सीलैंस (सीओई) की स्‍थापना उत्‍तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूकेडब्‍ल्‍यूडीपी) के सहयोग से की गई है तथा इसे वर्ल्‍ड बैंक का समर्थन हासिल है। यह अत्‍याधुनिक सीओई देश में कम दक्ष निर्माण प्रक्रियाओं के स्‍थान पर उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी के नए दौर की ओर इशारा करता है जो कि दुनिया के साथ भारत के कदमताल करने का भी सूचक है और इस बात का प्रमाण भी कि देश वैश्विक उत्‍कृष्‍टता के अनुरूप खुद को तैयार कर रहा है।

उत्‍कृष्‍टता केंद्र का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि सौरभ बहुगुणा (कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री, उत्‍तराखंड) ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सेंटर का दौरा भी आयोजित किया गया तथा जाने-माने वक्‍ताओं ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज इस सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस का उद्घाटन करने के लिए यहां उपस्थित हैं, और इस समय हम इस बात पर विचार कर सकते हैं कि आओ बेहतर भारत बनाएं केवल एक नारा नहीं है, यह संदेश है कि किस तरह हम मिलकर बेहतर उत्‍तराखंड और श्रेष्‍ठ भारत का निर्माण कर रहे हैं। यह केंद्र प्रशिक्षुओं के लिए रोज़गार के अवसर तैयार करेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनके प्रशिक्षण के लिए उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जाए। प्रतिभागियों को प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हमारे राज्‍य में अपनी फैक्ट्रियां लगाने और वैश्विक स्पर्धा में उतरने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

फिलिप्‍स एजुकेशन में मुख्‍य जोर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग उद्योग के सर्वाधिक कमजोर पक्ष यानि कौशल संबंधी कमियों को दूर करने पर दिया जाता है ताकि इस क्षेत्र की संभावनाओं का भरपूर लाभ उठाने का मौका मिल सके। हरिद्वार स्थित उत्‍कृष्‍टता केंद्र इस साल के शुरू में फिलिप्‍स एजुकेशन को सौंपा गया था ताकि क्षेत्र की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग ताकत को पोषित कर इसकी क्षमताओं को नई बुलंदियों पर पहुंचाया जा सके। फिलिप्‍स की ओर से इस मौके पर उपस्थि‍त रक्षित केजरीवाल (प्रेसीडेंट, फिलिप्‍स एजुकेशन) निखिल मोदी (ग्‍लोबल मार्केटिंग लीडर, फिलिप्‍स कार्पोरेशन) तथा कर्नल अंकुर सभरवाल (वाइस प्रेसीडेंट – ऑपरेशंस) शामिल थे।

इस अवसर पर अन्‍य कई गणमान्‍य व्‍यक्ति जैसे लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित चौहान भी उपस्थित थे। डॉ हरिन्‍द्र गर्ग, चेयरमैन, सिडकुल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग एसोसिएशन उत्‍तराखंड ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। रक्षित केजरीवाल का कहना है, फिलिप्‍स, अपने असाधारण ग्राहक आधार और नए मैकेनिकों को तैयार करने तथा प्रोत्‍साहित करने में अभूतपूर्व दक्षता रखने वाला ब्रैंड है। मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सक्रियता न सिर्फ हमारे एक और व्‍यापारिक उपक्रम को दर्शाती है बल्कि यह भी संकेत देती है कि हम अपने राष्‍ट्र की बेहतरी के लिए अपनी जिम्‍मेदारी को समझते हैं और देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयत्‍नशील भी हैं। हरिद्वार में इस सेंटर ऑफ एक्‍सीलैंस के आधिकारिक रूप से चालू होने के बाद, हम न सिर्फ इस क्षेत्र में बल्कि देशभर में ज्ञान, नवोन्‍मेष तथा उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देने वाली मशाल के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।