उधमसिंह नगर पुलिस ने हाथी दांत के साथ महिला समेत तीन वन्यजीव तस्करों को पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी के आरोप में तीनों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस के मुताबिक इनके पास से आईटीआई थाना पुलिस ने 2 फिट 8 इंच लंबा व 4 किलो से अधिक वजनी हाथी दांत बरामद किया है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 1,500 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीई के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 3 अभियुक्तगणों से अवैध हाथी दांत बरामद किया गया। उपरोक्त मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग से की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1-देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी
2-मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर
3-सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत