आतंकी शाहिद लतीफ पाकिस्तान में ढेर, पठानकोट हमले का था साजिशकर्ता




Listen to this article

नवीन चौहान,
पंजाब के पठानाकोट एयरबेस पर 2016 में हुए हमले के साजिशकर्ता जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ को पाकिस्तान में तीन अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया। इस घटना में लतीफ के भाई और एक अन्य को भी गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।

बतादें पठानकोट हमले में सात वायुसैनिकों की जान चली गई थी। शाहिद लतीफ की एनआईए को तलाश थी। बताया जा रहा है कि लतीफ पर उस वक्त हमला हुआ जब वह मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस लौट रहा था।