उधमसिंहनगर पुलिस ने थाना कुंडा क्षेत्र से दो वारंटी किये गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 13/10/2023 को मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के द्वारा जारी NBW पर अभियुक्ता रेखा पत्नी भीम सेन निवासी ग्राम गढीनेगी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिहनगर धारा-138 एन0 आई0 एक्ट व वारण्टी कुलवन्त सिह पुत्र कृपाल सिह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिहनगर सम्बन्धत धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।