ज्वालापुर पुलिस ने 200 पव्वे देशी शराब के साथ स्कूटर सवार पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध रूप से शराब के 200 पव्वे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस स्कूटर को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर सवार होकर अभियुक्त अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह को निर्देशित किया गया।

उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। नशा माफिया के विरुद्ध अलग अलग टास्क दिये गये।

दिनांक 15-10-23 को दौराने चैकिंग 200 पव्वे देशी शराब के साथ 01अभियुक्त को नहर पटरी हैण्ड पम्प के पास से मय स्कूटर चेतक बिना नंबर को परिवहन करते किया गया।
गिरफ्तार जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 779/2023 धारा 60/72आबकारी अधिनियम वनाम मनोज कुमार पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-मनोज कुमार पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी
1-200 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
2-स्कूटर चेतक ब्लू कलर बिना नंबर

पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी बाजार आशीष नेगी
2-का09 रोहित कुमार
3-का0699 रोहित कुमार