मुठभेड़ के बाद तीन गौकश गिरफ्तार, तमंचे भी हुए बरामद




मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने मुठभेड के दौरान 3 शातिर गौकश गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में थाना सरधना पुलिस द्वारा ग्राम खिर्वा नौआबाद से ग्राम सुरानी को जाने वाले रजवाहे पर ग्राम खिर्वा जलालपुर के सामने स्थित पुलिया से अभियुक्त 1. बिल्लू उर्फ दिल्लू पुत्र कदीर, 2. पप्पू पुत्र हकीमुल्लाह, 3. सोनू पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुठभेड में घायल अभियुक्त बिल्लू उर्फ दिल्लू उपरोक्त को जीवन रक्षा/उपचार हेतु सीएचसी सरधना मेरठ भिजवाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सरधना पर मु0अ0सं0 733/2023 धारा 307 पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को बाद आवश्यक कार्यवाही समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

दिनांक 15.10.2023 की रात्रि में थाना सरधना पुलिस क्षेत्र में गस्त व चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम खिर्वा जलालपुर के कुछ लोग आज खिर्वा के जंगल में रजवाहे के किनारे गौकशी करने की फिराक में है जो खिर्वा की तरफ से मोटर साईकिल से आयेंगे। इस सूचना पर उ0नि0 नैपाल सिंह मय पुलिस टीम के मुखबिर के बताये स्थान खिर्वा नौआबाद से ग्राम सुरानी को जाने वाले रजवाहे पर ग्राम खिर्वा जलालपुर के सामने स्थित पुलिया के पास पहुँचे कि कुछ समय बाद ग्राम खिर्वा की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखायी दी जैसे ही मोटर साईकिल पुलिया के पास आयी तो पुलिस पार्टी ने टार्च जलाकर उक्त मोटर साईकिल को रूकने का इशारा किया तो तुरंत मोटर साईकिल पर पीछे बैठे दोनो अभियुक्तो ने अपने हाथ में लिये तमंचो से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें एक गोली सरकारी जीप नं0 UP15 AG 1029 के वायी साईड में टायर के ऊपर इंडिकेटर के पास लगी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेर घोटकर तीनों अभियुक्तगण को मौके से पकड लिया। घायल बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ दिल्लू पुत्र कदीर निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना मेरठ के रूप में हुई। अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला रजि0 नं0 UP15CH 4610 बरामद हुई तथा मोटर साईकिल में लगे थैले से गौकशी में प्रयोग करने हेतु ले जायी जा रही 03 छुरी, 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है ।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1- अभियुक्त बिल्लू उर्फ दिल्लू पुत्र कदीर उपरोक्तः-

  1. मु0अ0सं0 346/13 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  2. मु0अ0सं0 312/14 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  3. मु0अ0सं0 474/14 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  4. मु0अ0सं0 502/16 धारा 379/411/429 भादवि व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  5. मु0अ0सं0 331/18 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  6. मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  7. मु0अ0सं0 183/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  8. मु0अ0सं0 229/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  9. मु0अ0सं0 751/22 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11क पशु क्रूरता अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  10. मु0अ0सं0 569/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  11. मु0अ0सं0 733/23 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
    2- अभियुक्त पप्पू पुत्र हकीमुल्लाह उपरोक्तः-
  12. मु0अ0सं0 205/11 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  13. मु0अ0सं0 213/11 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  14. मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  15. मु0अ0सं0 183/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  16. मु0अ0सं0 229/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  17. मु0अ0सं0 751/22 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11क पशु क्रूरता अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  18. मु0अ0सं0 569/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
  19. मु0अ0सं0 733/23 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
    3- अभियुक्त सोनू पुत्र बाबू उपरोक्तः-
    मु0अ0सं0 733/23 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  20. उ0नि0 नैपाल सिंह थाना सरधना मेरठ ।
  21. उ0नि0 रामजीत सिंह थाना सरधना मेरठ ।
  22. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना मेरठ ।
  23. का0 1105 नवीन शर्मा थाना सरधना मेरठ ।
  24. का0 3234 अभिनव कुमार थाना सरधना मेरठ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *