मुकेश अंबानी से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, न देने पर गोली मारने की धमकी




Listen to this article

नवीन चौहान.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक मुकेश अंबानी को 27 अक्तूबर को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ईमेल में 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में साइबर क्राइम की टीम भी घटना का खुलासा करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।