एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी




Listen to this article

नवीन चौहान.
गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या की है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

घटना सूरत के पालनपुर जकातनाक रोड की है। जहां शनिवार सुबह पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। इनमें छः लोगों की मौत जहरीला पदार्थ सेवन करने से हुई जबकि एक का शव फांसी पर लटका मिला।

माना जा रहा है कि घर के सभी सदस्यों को जहरीला पदार्थ देने के बाद परिवार के मुखिया ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।