नवीन चौहान.
Karwa Chauth 2023: देशभर में महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. इस दिन सुहागिन निर्जला व्रत रखती हैं। सोलह श्रृंगार कर चन्द्र दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है. इस बार यह तिथि 31 अक्टूबर को रात 9.30 बजे प्रारंभ होगी और 1 नवंबर को रात 9.19 बजे इसका समापन होगा. उदिया तिथि के चलते करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.36 बजे से लेकर शाम 6.54 बजे तक रहेगा. इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करवा चौथ पर इस बार जो मुहुर्त बन रहा है वह योग वर्षों बाद बना है। यह बेहद ही शुभ योग है।