हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

थाना प्रभारी द्वारा गठित टीमों द्वारा 31-10-2023 दौराने चैकिंग 01अभियुक्त पंकज उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष कुमार निवासी निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 6.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ लोधामंडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पंकज उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर से हिस्ट्रीशीटर भी है। जो पूर्व में भी स्मैक के मुकदमों में जेल जा चुका है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 836/2023 धारा 8/21/29 NDPS एक्ट वनाम पंकज उर्फ प्रिंस आदि पंजीकृत किया गया।

अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0561/20
धारा 8/21 NDPD ACT
2-मु0अ0स0233/22
धारा 8/21 NDPD ACT
3-मु0अ0स0518/22
धारा 8/21 NDPD ACT
4-मु0अ0स0 836/23
धारा 8/21 NDPS ACT

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
4-अपर उप निरीक्षक मनोज कुमार
5-का0838 अमित गौड
6-का0474 राजेश बिष्ट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *