HRDA Vice President Anshul Singh ने स्पोटर्स काम्पेक्स को संवारने की कवायद, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के युवाओं को खेल के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए स्पोर्टस काम्पलेक्स को संवारने की कवायद की जा रही है। क्रिकेट खिलाड़ी दूधिया रोशनी में अभ्यास कर सकेंगे। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही खेलों के क्षेत्र में हरिद्वार का नाम रोशन कर सकेंगे।


बैडमिंटन कोर्ट के अलावा लॉन टेनिस कोर्ट, स्क्वायश और क्रिकेट की नेट प्रैक्टिस की जा सकेगी। अंशुल सिंह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगातार कार्य स्थल का निरीक्षण कर रहे है। कार्य की गुणवत्ता को ​देखने के लिए समय—समय पर ग्राउंड पर परीक्षण कर रहे है।
अंशुल सिंह ने बताया कि वह हरिद्वार के युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत है। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार को खूबसूरत बनाने की दिशा में कार्यरत है। अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है। जबकि हरिद्वार को खूबसूरत बनाने के लिए कई नई शुरूआत की गई है।