काजल राजपूत
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने डबल मर्डर केस का खुलासा कर आरोपी पिता अली हसन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता ने अंध विश्वास और अज्ञानता के चलते अपनी ही दो बेटियों की जान ले ली।
जबकि आरोपी हत्या करने के बाद भी पुलिस को यह बताता रहा कि वह अपनी बेटियों को चुडैल से बचाने के लिए काला जादू कर रहा था। इसीलिए बेटियों को भूखा प्यासा रखा गया और तमाम यातनाएं दी गई। अली हसन ने अपने अंध विश्वास को पूरा करने के लिए दो बेटियों को मौत की नींद सुला दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि 25.11.2023 को कोतवाली काशीपुर पर सूचना मिली कि खालिक कालोनी काशीपुर में अली हसन उर्फ सूरज पुत्र अहमद हसन निवासी मौ० खालिक कालोनी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के घर में दो सगी बहनों की लाश पड़ी है। पुलिस ने देखा कि अली हसन के घर के अन्दर दो अलग-अलग चारपाईयों पर उसकी पुत्रियां फरीन उम्र 19 वर्ष व यासमीन उम्र 11 वर्ष के शव विश्रिप्त अवस्था में चादरों से ढक कर रखे थे। शवों से दुगंध आ रही थी।
एसएसपी ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो आस-पास के लोगों ने बताया कि अली हसन के परिवार का कोई भी सदस्य विगत 3-4 दिनों से घरों से बाहर नहीं आया है। जबकि घर से चीखने चिल्लानें की आवाजें आ रही थी। अली हसन उर्फ सूरज तथा उसका परिवार तंत्र-मन्त्र पर काफी विश्वास रखता है। अली हसन के परिजनों ने बताया कि उनके घर पर किसी बाहरी हवा व चुड़ैल का साया है। जिसनें उसकी दोनों बेटियों फरीन और यासमीन को अपनी पकड़ में ले रखा है। उनके शरीर से तांत्रिक विद्या के माध्यम से चुड़ैल / उपरी हवा के साये का बाहर निकालनें के लिये अली हसन अपनी दोनों बेटियों को भूखा-प्यासा रख कर तरह-तरह की यातनाएं दे रहा था। अली हसन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उपचार के नाम पर मारपीट कर फरीन व यासमीन की मृत्यु कारित कर दी गयी ।
पुलिस कार्यवाही
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद अली हसन को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अली हसन ने बताया कि उसके अपनी पुत्रियों फरीन और यासमीन पर काफी दिनों से बाहरी हवा / चुड़ैल का साया होने व उनके द्वारा अजीबों-गरीब हरकतें करने के कारण खुद ही तांत्रिक विद्या द्वारा उनके शरीर से उपरी हवा / चुड़ैल का साया निकालने के लिये उन्हें कई दिनों से भूखा प्यासा रखकर तरह-तरह की शारीरिक व मानसिक यातनाएँ दी। जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों 1-हुसैन जहाँ पत्नी 2 फरमान पुत्र 3- मौ० रिजवान पुत्र 4-अरमान पुत्र 5-साईन पुत्री की मानसिक स्थिति सही न होने के कारण पुलिस द्वारा उक्त परिजनों का मानसिक उपचार कराने हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया है जहाँ परिवार के लोग इलाजरत है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
अली हसन पुत्र अहमद हसन निवासी खालिक कालौनी थाना काशीपुर उम्र 45 वर्ष