प्यार की खातिर पाकिस्तान गई अंजू लौट आयी भारत (Anju returned to India) , सवालों पर साधी चुप्पी




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्यार की खातिर पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है। देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची अंजू से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो वह चुप्पी साध गई। उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। जिसके बाद वह कुछ देर बीएसएफ कैंप में रही और देर रात दिल्ली पहुंची।

बतादें अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। तब सामने आया कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती थी। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी।