Aryan Heritage School: आरव और प्रियांशी ने लगायी सबसे तेज दौड़




Listen to this article

नवीन चौहान.
आर्यन हेरिटेज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। उत्सव और उत्साह से भरा वार्षिक खेलों का महामुकाबला दूसरे दिन भी रोमांच से भरा रहा। सभी प्रतियोगी एक दूसरे को पछाड़ कर नंबर वन के स्थान पर काबिज होने का प्रयास करते दिखे।

दूसरे दिन की प्रतियोगितों में 50 मीटर दौड़ में नर्सरी कक्षा के आरव रावत ने पहला, अभिषेक ने दूसरा और मन्नित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रियांशी ने पहला, झांवी ने दूसरा और दिव्यांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एलकेजी कक्षा के छात्रों ने भी अपनी ताकत दिखाई, बैक रेस में अमन, आयुष, प्रब्जीत और लड़कियों में अनुष्का, अंशा, प्रियांशी ने ऊंचाई छुई।

खेलों में टनल और हॉपिंग रेस में भी उम्दा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन का समापन प्राचार्य वंदना त्यागी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करके किया। प्रतियोगियों के उम्दा प्रदर्शन पर सभी का उत्साह बढ़ाया गया।