मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के बक्सर चौराहे की है। यहां शगुन ज्वैलर्स की दुकान पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। गुरूवार दोपहर को बाइक सवार चार बदमाश यहां पहुंचे और तमंचों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश यहां से करीब 25 ग्राम चांदी के जेवर लूट कर ले गए। दुकानदार बिट्टू ने बदमाशों को विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।