हरिद्वार के सात गांवों की बदलेगी सूरत बनेंगे शहर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन के अन्तर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने बहादरपुर जट जूनियर हाईस्कूल में करीब 100 करोड़ के होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। हरिद्वार से चिन्हित सात गांवो को शहरी क्षेत्रों जैसी सुविधाओं से युक्त बनाये जाने के अरबन कार्यो की भारत सरकार की योजना में उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों की अपेक्षा हरिद्वार जनपद से सर्वाधिक गांवो का चयन किया गया है। इन गांवो में जनपद से नूरपुर पंजनहेड़ी, अत्मलपुर बौंग्ला, रोहालकी किशनपुर, अलीपुर इब्राहिमपुर, भगतनपुर आबिदपुर, बहादरपुर जट, अजीतपुर शामिल है। इन गांवों में करीब सौ करोड़ के कार्य किये जायेंगे। जिनमें सड़क, पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, कौशल विकास आदि कार्य कराये जायेंगे। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित कर कार्य किए जाए जिससे समय पर सभी कार्य पूरे किए जा सके। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि भारत सरकार की ओर से कराये जा रहे इन विकास कार्यो में अपना सहयोग प्रशासन को दें और कार्यो में किसी भी प्रकार की बाधा होने पर उन्हे अवगत करायें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव भारत का निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए देश भर के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए अरबन के तहत गांवों को नगरीय सुविधाओं से युक्त करने के कार्य में सभी सहयोगी बनें। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि मुख्य विकास अधिकारी स्वाती भदौरिया, बीडीओ नरेंद्र भण्डारी, जिला परियोजना अधिकारी रमेश त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।