Mayawati declared: मायावती ने भतीेजे आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो बहन मायावती ने रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में बड़ा एलान किया है। मायावती ने बैठक में एलान करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी तय की गई।

इसके अलावा इसी बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की। बता दें हाल में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए उनके नतीजे सामने आने के बाद मायातवी ने इन नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी बताया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुजन समाज पार्टी नेता उदयवीर सिंह का कहना है कि बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।