नवीन चौहान.
गोला खनन संघर्ष समिति द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति और सूचना के सोमवार को रैली निकालना महंगा पड़ गया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
बतादें गोला संघर्ष समिति ने पूर्व सूचना दिये ही अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली थी। यह रैली बुद्ध पार्क से लेकर एसडीएम कोर्ट परिसर तक रैली निकाली गई थी। इस दौरान एसडीएम कोर्ट में धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी किये जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ हल्द्वानी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि धरना प्रदर्शन के लिए पूर्व से ही बुद्ध पार्क चयनित किया गया था। बताया कि बिना अनुमति के बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट परिसर तक रैली निकाली गई जिसको लेकर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।