Haridwar Police: हूटर बजाकर टशन दिखाना पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने वाहन किया सीज




नवीन चौहान.
बिना अनुमति कार में हूटर बजाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब पुलिस ने हूटर बजा रही सफेद स्कॉर्पियो को पकड़कर सीज कर दिया। जांच में पता चला कि वाहन का रंग भी बदला गया था, उस पर नंबर भी दोषपूर्ण तरीके से लिखा गया था और सभी शीशे काले रंग के थे।

SSP के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान टशन में घूम रही एक स्कॉर्पियो कार HR51 BQ 1520 को रोककर चैक किया तो चालक द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार का रंग सफेद से काला करके, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, काले शीशे व कार में हूटर लगाकर वाहन को चलाया/दौड़ाया जा रहा था। जिसे हरिद्वार पुलिस द्वारा चालक की हेकड़ी निकालते हुए सीज किया गया। चौकी प्रभारी शांतरशाह उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने वाहन चेकिंग के दौरान हूटर लगे वाहन को रोका तो पता चला कि टशन जमाने के लिए वाहन का रंग बदलकर फर्जीबाड़ा किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *