किशोर ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त गंगा में डूबा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
मम्मी से कहा कि क्रिकेट खेलने जाना हैं। स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही हैं। ये बात कहकर घर से निकला तो वापिस नहीं आया। जब परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो वह बंद आया। परिजनों को चिंता सताने लगी तो बच्चे की तलाश शुरू की गई। एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह गंगा में डूब गया है। पुलिस बच्चे की तलाश करने में जुटी है। पुलिस के साथ परिजन और स्कूल प्रशासन के लोग भी बच्चे की तलाश कर रहे हैं।
कनखल निवासी शिवम कटियार डीएवी पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र है। शिवम के पिता देहरादून सेलाकुई की एक फैक्टी में कार्य करते है। शिवम अपने मां पिता की एकलौती संतान है। घर पर मां और शिवम रहते है। गुरूवार की सुबह शिवम ने अपनी मम्मी से कहा कि स्कूल में कोर्स पूरा हो गया है। उसे क्रिकेट खेलने जाना है। घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर सुबह सात बजे शिवम कटियार घर से निकल गया। इसी दौरान करीब 12 बजे शिवम की मम्मी सीबीएसई के कागजों को पूरा करने स्कूल पहुंची। देर शाम तक शिवम घर नहीं पहुंचा तो मां को शिवम की चिंता सताने लगी। परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया लेकिन शिवम का कोई पता नहीं चल पाया। इसी दौरान शिवम का एक दोस्त शुभ बाटला पुलिस के पास पहुंचा। शुभ बाटला ने पुलिस को बताया कि शिवम उसके साथ चीला में गंगा नहाने गये थे। वहां शिवम डूब गया। इस बात की जानकारी पुलिस ने शिवम के परिजनों को दी। जिसके बाद से पुलिस और स्कूल प्रशासन व अभिभावक शिवम की तलाश में जुटे है। पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में सर्च अभियान चला रही है। लेकिन इसी दौरान शिवम के डूबने और फोटो खींचने के दौरान गंगा में गिर जाने पर भी सस्पेंस बरकरार है। शिवम के दोस्त पुलिस को गुमराह कर रहे है। सवाल उठता है कि शिवम डूब गया तो परिजनों और पुलिस को सूचना तत्काल क्यो नहीं दी गई। जब परिजनों ने पूछा तो सच क्यो नहीं बताया गया। बाद में शुभ बाटला ने पुलिस को शिवम के डूबने का सच बताया। इन तमाम सवालों का जबाव पुलिस को उलझन में डाल रहा है। फिलहाल पुलिस शिवम की तलाश गंगा में कर रही है।