कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी ने घोषित किया स्कूलों में अवकाश January 15, 2024January 15, 2024 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहान.कड़ाके की ठंड के चलते जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी ने स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाओं के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जनपद में 16 जनवरी को यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू रहेगा। देखे आदेश:—