जनता का संबोधित करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी




Listen to this article

नवीन चौहान.
सोलापुर में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस वक्त भावुक हो गए जब वह पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में गरीब तबके के लोगों के लिए बनायी गई आवासीय कालोनी को जनता को समर्पित कर रहे थे।

अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण हो रहा है। मैं खुद जाकर देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे ही घर में रहने को मिलता।’

इसके बाद पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले- ‘जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है। महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी में बने 15 हजार घरों को लाभार्थियों को सौंपा।