CM पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पेश किया UCC विधेयक




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा देहरादून में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक (यूसीसी) पेश किया।

  • विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों ने “वंदे मातरम और जय श्री राम” के नारे लगाए गए।
  • मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएम ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पटल पर रखा।
  • इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए।
  • हालांकि समान नागरिक संहिता अध्ययन करने के लिए 2:00 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
  • प्रदेश की धामी सरकार आज विधानसभा में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का संशोधित विधेयक भी पेश करेगी।
  • कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह तय हुआ कि सदन में सारे काम छोड़कर सिर्फ यूसीसी पर चर्चा होगी।