नवीन चौहान
अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने अवैध खनन निरोधी दस्ते का गठन कर दिया है। इस पुलिस टीम में तेज तर्रार निरीक्षक, उप निरीक्षक और कांस्टेबलों को लगाया गया है। ये टीम अवैध खनन करने वालों पर निगरानी रखेगी तथा कार्रवाई करेंगी।
हरिद्वार में खनन खोले जाने के साथ ही अवैध खनन को रोकने की चुनौती पुलिस के सामने आ गई है। इस अवैध खनन को रोकने के लिये थानों की पुलिस के अलावा पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रहना पड़ता है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद में अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिये एक खनन निरोधी दस्ते का गठन किया है। जिसकी कमान निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को दी गई है। जबकि टीम में अहम सदस्यों के रूप में प्रभारी चौकी मंडावर थाना भगवानपुर उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा, उन निरीक्षक एलआईयू राकेश बिष्ट को पथरी सर्किल, उप निरीक्षक एलआईयू विशेष कुमार लक्सर सर्किल, कांस्टेबल नूरहसन भगवानपुर, कांस्टेबल रवि पंत पथरी, कांस्टेबल संजय पाल पथरी और कांस्टेबल आशुतोष को गंगनहर क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा खुद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके अवैध खनन करने वालों पर नजर बनाकर रखेंगे। अवैध खनन की किसी भी सूचना पर तत्काल एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध खनन करने वालों पर नजर बनाकर रखनी है।उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी
तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम रखेगी खनन माफियाओं पर नजर, जानिये पूरी खबर



