एसएसपी कृष्ण कुमार वीके आये आक्रामक मोड में, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान
हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके इन दिनों आक्रामक मोड में नजर आ रहे हैं। शराब माफिया, और मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुरजोर तरीके से अभियान चलाया हुआ है। धर्मनगरी के कारोबारियों के दिलों से अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिये कुख्यात बदमाश सुनील राठी और संजीव जीवा के नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस की टीम कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है। खनन खोले जाने के साथ ही अवैध खनन निरोधी दस्ते का गठन किया गया है। इसके अलावा अपराधियों से मिलीभगत रखने वाले और भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आईपीएस कृष्ण कुमार वीके ईमानदार अफसर के रूप में जाने जाते हैं। जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालने के बाद से कृष्ण कुमार वीके का एक मात्र उदे्दश्य जनता को निष्पक्ष न्याय दिलाने का रहा हैं। यही कारण है एक साधारण इंसान भी बिना किसी सिफारिश के एसएसपी कार्यालय में पहुंच जाता हैं। अपने ऑफिस में बैठने के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को बड़ी संजीदगी के साथ सुनते हैं। शिकायत सही होती तो तत्काल एक्शन लेते है। उन्होंने जनपद की कमान संभालने के बाद से हरिद्वारवासियों की सुरक्षा और व्यवस्था में कई सकारात्मक कार्यो को बढावा दिया है। पूर्व के हरिद्वार के एसएसपी रहे डॉ सदानंद दाते की नशा मुक्ति अभियान को एक बार फिर शुरू किया। स्कूली बच्चों को यातायात संबंधी जानकारी देने के लिये यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म करने पर पूरा फोकस किया है। खुद गांव के थानों में जाकर जनता के बीच अपराध समीक्षा बैठकों का आयोजन कराया। पीडितों की समस्याओं और सुझावों पर गौर किया। उनके आचरण और नम्र व्यवहार के कारण जनता के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। पीड़ित जनता अपनी शिकायतों को लेकर थानों में जाकर मुकदमा दर्ज कराती है। अगर मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक की ओर से किसी प्रकार का दबाव होता है उस पर भी कार्रवाई की जाती है। इन सभी कार्यो से अलग एसएसपी कृष्ण कुमार वीके इन दिनों एकाएक आक्रामक मोड में आ गये है। वह कुख्यात बदमाशों से धर्मनगरी की जनता को निजात दिलाने का पूरा प्रयास कर रहे है। बदमाशों से संबंध रखने वाले तमाम संदिग्ध लोगों की कुंडली को बारीकी से खंगाल रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *