तीन पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान 
ठेकेदार से रंगदारी मांगने के प्रकरण में तीन पत्रकारों के खिलाफ पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। तीनों पत्रकारों ने 15 हजार रूपये लेने के बाद प्रतिदिन दस हजार रूपये देने की मांग की थी। जिसके संबंध में ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही हैं।
पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गांव सराय निवासी मुर्शरफ पुत्र यासीन ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया कि तीन युवक जिन्होंने खुद को पत्रकार बताया उसके कार्यस्थल पर आये। तीनों युवकों ने अपने नाम अरूण कश्यप, सुनील शर्मा और नबाव बताया। तीनों पत्रकारों ने मिट्टी उठाने की एवज में एक सप्ताह पूर्व दस हजार रूपये की मांग कर दी। मुंशी ने तीनों को 15हजार रूपये दे दिये। लेकिन तीनों युवक एक बार फिर कार्यस्थल पर आ गये। तीनों ने मिट्टी निकालने की परमिशन दिखाने की मांग करने लगे। जिस पर मुंशी ने ठेकेदार से बात करने को कहा। ठेकेदार ने परमिशन दिखा दी। जिसके बाद तीनों युवक अभद्रता पर उतर गये और बदतमीजी करने लगे। उन्होंने कहा कि परमिशन नहीं दिखाने पर प्रतिदिन दस हजार रूपये देने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।