अनीस अहमद.
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के सात जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा को अब बहाल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के जिन 7 जिलों में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल हो गई है उनमें कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार शामिल है। इन जिलों में किसान आंदोलन के चलते 13 तारीख से इंटरनेट सेवा बंद थी।
किसान आंदोलन के चलते बीती 13 फरवरी से इंटरनेट सेवाएं बंद चल रही थीं, पंजाब से लगती हरियाणा जिले की सीमाएं भी सील की गई थीं। जिला के पेहवा इलाके के पंजाब से लगते ट्यूकर और इस्मा इलाहाबाद के कुम्हार माजरा बॉर्डर को सील किया हुआ था, जबकि नेशनल हाईवे 44 को भी शाहाबाद में मारकंडा नदी के पास सील कर दिया था।
किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक स्थगित होने के बाद दिल्ली प्रशासन ने राजधानी दिल्ली की तरफ बॉर्डर आंशिक रूप से खोलने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को नेशनल हाईवे-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर की सर्विस रोड से दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर की मदद से बैरिकेड्स हटा दिए। बहादुरगढ़ में भी टीकरी बॉर्डर का एक हिस्सा खोल दिया गया। पुलिस ने छह में से 5 लेयर की बैरिकेडिंग हटाई हैं। रात तक पुलिस कंक्रीट की दीवार हटाने में जुटी रही। रविवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।