कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने चिड़ियापुर बॉर्डर पहुंचे एसपी सिटी: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
शारदीय कांवड मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के​ लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह चिड़ियापुर बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों से भी बात की। निरीक्षण दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कांवड़ मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण भी हटाया गया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत चिड़ियापुर बॉर्डर पहुंच कर आगामी शारदीय कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया गया। स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा शारदीय कांवड़ हेतु गंगा जल लेने हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों से रूबरू होते हुए कांवड़ मेला मार्गों, राजमार्ग, नहर पटरी आदि स्थाओं का भौतिक निरीक्षण करते हुए कमियां दुरुस्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि शारदीय कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने समस्त मेला क्षेत्र में हुए अस्थाई अतिक्रमण हो हटाते हुए मेला क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।