कर रहे थे गलत काम, चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चरस बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50-50 ग्राम चरस बरामद की गई है। जबकि पुलिस ने एक अन्य युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को चरस बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में जहुरूद्दीन पुत्र शमशेर व अजमत्तुल्ला पुत्र राजातुल्ला निवासीगण एहबाब नगर ज्वालापुर बताए हैं। वहीं किशनपाल पुत्र रघुनाथ निवासी रामगढ़ खड़ाखड़ी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।