सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हरिद्वार पुलिस ने किया ये काम, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। सर्दियों में कोहरे में वाहनों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रोटरी क्लब हरिद्वार के सहयोग से यातायात पुलिस ने जगजीतपुर में सड़कों पर वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर लगाया। इस दौरान एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य ने चालकों को वाहन सावधानी से चलाने का सुझाव दिया। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये भी जागरूक किया।04
डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने जगजीतपुर में यातायात क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य ने रोटरी क्लब हरिद्वार के सहयोग से संचालित रिफ्लेक्टर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सड़कों पर आवागमन कर रहे वाहनों को रोककर उसमें आगे और पीछे की साइड लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगाये। तथ वाहन चालकों को सर्दी में कोहरा होने के कारण वाहनों की गति धीमी रखने की सलाह दी। इस दौरान यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार व यातायात पुलिस की टीम के अलावा रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारी नीरज गुप्ता, अध्यक्ष वीएम गुप्ता, राजीव राय,भूषण नाकुरी, पराग सक्सेना, पंकज पांडेय, हरेंद्र नाथ, अंकुर मित्तल, गौरव गुप्ता, हिमांशु चोपड़ा, प्रफुल्ल त्यागी, अनुराग सक्सेना सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी लोगों ने मिलकर सड़कों पर आवागमन करने वाले सैंकड़ों वाहनों में लाल व हरे रंग का रिफ्लेक्टर लगाया। बताते चले कि सर्दियों में दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो जाता है। खनन व गन्नों की ट्रैक्टर ट्रालियां और ट्रकों की चपेट में आकर हर साल कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते है। रोटरी क्लब हरिद्वार हर साल इस शिविर को लगाकर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *