टियर गैस का शेल फटा, एसएसपी और आरआई हुए घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
रुद्रपुर पुलिस लाइन में कुमाऊं डीआईजी के निरीक्षण के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब अश्रु गैस गन के बैरल में शेल फट गया। जिसकी चपेट में आकर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा जख्मी हो गए। आननफानन में दोनों अधिकारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुए जब आज कुमाऊं डीआईजी योगेंद्र रावत पुलिस लाइन में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी अश्रु गैस गन को पकड़कर डेमो लेने लगे। इस दौरान अचानक गन के बैरल का शेल फट गया। जिसकी चपेट में आने से एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए है।