हरिद्वार की रचना गोस्वामी ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के एसएमजेएन कालेज में विज्ञान संकार्य में कार्यरत रचना गोस्वामी ने काशीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपना और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है।
रचना गोस्वामी ने अपने खेल प्रशिक्षक अमित कुमार तथा मानसी त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ ही रचना गोस्वामी का नेशनल प्रतियोगिता में भी चयन हो गया है।
रचना गोस्वामी को आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने देहरादून स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।