प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जनता के बीच जाएं कार्यकर्ता: संदीप गोयल




Listen to this article

नवीन चौहान.
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा जिला हरिद्वार के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई।
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए जनता के बीच जाएं और सरकार की नीतियों से अवगत कराएं। बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बैठक में जिले भर पहुंचे कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता अपने आप में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा पुष्कर सिंह धामी है। आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है। पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार गरीब कल्याण के क्षेत्र से लेकर चंद्रयान तक देश को आगे ले जाने का काम किया है यह ऐतिहासिक है। आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हुई है। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने संबोधित करते हुए पांचों विधानसभाओं से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है, हमें बस संपर्क करने की आवश्यकता है। हमारा कार्यकर्ता बूथ तक निकले और संपर्क करने का कार्य करें। आज आप सब की उपस्थिति यह दर्ज कराती है कि हम सब ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं आज से 1 महीने तक हम पूरी मेहनत कर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां की चर्चा कर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता है जो कि संगठन को दिन-रात मजबूत करने का काम करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 31 तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 1 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने-अपने दायित्व को गंभीरता से ले एवं अपने-अपने दायित्व के अनुसार जनता के बीच जाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें।