हरिद्वार में 1713 मतदान केंद्रों पर डलेंगी मतदाताओं की वोट




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है और अपनी सभी तैयारियों को अंजाम दे चुका है। उत्तराखंड में पहले चरण में यानि 19 अप्रैल को मतदान होगा। जनपद हरिद्वार में मतदान के लिए 1713 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन पोलिंग स्टेशनों पर आकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

जनपद हरिद्वार में मतदाताओं की संख्या 1468545 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 775798 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 692605 है। जनपद में ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 142 है। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद हरिद्वार में युवा वोटर्स जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है उनकी कुल संख्या 24449 है। इनमें लड़कों की संख्या 13489 है और लड़कियों की संख्या 10958 है।

इस बार जनपद में युवा वोटर्स भी अपने पहले मत के प्रयोग को लेकर अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। युवा वोटर्स का कहना है कि वह अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर ही करेंगे। वह साफ छवि वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे।