हरिद्वार के नामी चिकित्सक दम्पत्ति ने डकारे किट्टी के 80 लाख, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। किट्टी के नाम पर एक चिकित्सक दम्पत्ति करीब 80 लाख की रकम लेकर फरार हो गया। जब पीड़ितों ने दम्पत्ति का पता लगाया तो वह पीड़ितों को ही धमकाने लगा। अपनी मेहनत की कमाई खो देने के बाद पीड़ितों ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ितों ने मुकद्मा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है।
पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत में बताया कि कनखल स्थित जगजीतपुर में एक दम्पत्ति रहता था। महिला का पति हरिद्वार के एक बड़े धर्मार्थ अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। जबकि महिला हाऊस वाइफ है। उक्त महिला ने घर पर ही ब्याज पर रुपये देने का धंधा शुरू किया हुआ है। जिसके चलते आस-पड़ोस के लोगों का उस पर भरोसा जम गया। इसी दौरान उक्त महिला ने कमेटी संचालित करनी शुरू कर दी। आरोपी महिला पर भरोसा करते हुए तमाम लोगां ने अपनी मेहनत की कमाई कमेटी के नाम पर देनी शुरू कर दी। जब काफी रकम इकट्ठा हो गई तो महिला अपने मकान पर ताला लगाकर फरार हो गई। महिला और उसके पति का कोई पता नहीं चल पाया। काफी दिनों बाद पता चला कि महिला सिडकुल के समीप सलेमपुर में रह रही है। जब सभी पीड़ित अपने पैसे लेने पहुंचे तो महिला ने धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि यदि दोबार मेरे घर पर आए तो वह मुकद्मा दर्ज करवाकर सभी को जेल भिजवा देगी। किट्टी की रकम करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बता दें कि घर-मौहल्ले में अवैध तरीके से किट्टी कारोबार चलाया जाता रहा है। जिसमें पूर्व में भी पुलिस ने करोड़ों रुपये की रकम डकारने वाले सविंदर नाम के दम्पत्ति को गिरफ्तार किया था।