दिनदहाड़े सोसाइटी में लूट, बेटे और भाई को किया अगवा, पार्टनर पर लगा आरोप




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून की पर्ल हाई सोसाइटी के एक फ्लैट में दिनदहाड़े लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त और सनसनीखेज हो गई जब पता चला कि बदमाशों ने फिरौती के लिए परिजनों को भी अगवा कर लिया। हालांकि बदमाश परिजनों को मोहंड के पास छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने पूर्व पार्टनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पुलिस के मुताबिक 13/04/2024 को थाना बसंत विहार को अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बसंत विहार पुलिस फोर्स के तत्काल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई।

मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर के समय तीन बदमाशों द्वारा सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त द्वारा विकास त्यागी से 2 करोड रुपए की मांग की गई तथा बताया कि उन्हें विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल द्वारा भेजा गया है, जिससे विकास त्यागी ने 90 लाख रुपए लेने हैं, साथ ही बताया कि राजीव अग्रवाल द्वारा उन्हें विकास त्यागी व उसके परिवार के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी है।

घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त, विकास त्यागी के पुत्र व भाई को उनके पड़ोसी की कार में, जो कि विकास त्यागी के पुत्र द्वारा पड़ोसी से मांगी गई थी, में बैठाकर अपने साथ ले गए तथा मोहंड के पास उक्त कार तथा परिजनों को छोड़कर फरार हो गए। घटना के संबंध में विकास त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल के विरुद्ध थाना बसंत विहार में लिखित तहरीर दी गई है। घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया है।