कोटा मुरादनगर के ग्राम प्रधान समेत कई मुस्लिम नेताओं ने थामा भाजपा का दामन




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में कोटा मुरादनगर के ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और काम से प्रभावित होकर भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे हैं।

जिला कार्यालय हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सदस्यता दिलायी गई। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। सदस्यता दिलाए जाने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल भी मौजूद रहे।

सदस्यता लेने वालों में राजीव गर्ग सह प्रभारी विधान सभा ज्वालापुर, शाहजहाँ ग्राम प्रधान कोटा मुरादनगर, हसीब प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, सुलेमान, फरमान, फरमान मुल्ला, गुड्डू, घसीटा हमन
ताबिस, नसीम, शाकिब, शहजाद, मोमिन हुसल मली, जुनेद, फारुक, उसमान अरशद, जुनेद, अबूजर, नसीम, खादिम अम्मूब, नाजिम, शायन, फरमान, इकरार, अफजाल, धरिस, गुलजार, शोयब (छोटा कोटा), इमरान, नाजिम (छोटा कोटा) समीर, बिनोद पण्डित, लोकेश सैनी, राहुल सैनी, अमन सैनी, खुर्शीद, समीम, नसीम, साहब सिंह सैनी मण्डल उपाध्यक्ष ज्वालापुर, डॉ नवीन सैनी मंडल मंत्री, राजवीर सैनी पूर्व अध्यक्ष, श्रवण सैनी बूथ महामंत्री, मुकुल धीमान आदि मौजूद रहे।