न्यूज 127.
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय छात्रों के करियर तथा विदेशी विश्वविद्यालय में कैसे एडमिशन लेकर शिक्षा ग्रहण की जाए विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। करियर काउंसलर डॉ मधु वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि करियर ग्रोथ के लिए कौशल एक आधार होता है।

डॉ मधु वत्स ने कहा कि इसके लिए सभी छात्राओं को तेजी से बदल रही डिजिटल दुनिया में अपने कौशल को मजबूती देनी है। जो छात्र-छात्राएं अथक मेहनत करने के उपरांत अपना पसंदीदा करियर चाहते हैं तो उसके लिए सही मैटर का चुनाव करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और पर्यावरण के सामने आ रही चुनौतियों पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि देश को हरा भरा बनाने के लिए गार्बेज का रीसाइक्लिंग किया जाए।

कार्यशाला में ग्लोबल कोलिंस के निदेशक डॉक्टर अरुण रावत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वह उच्च शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर अपनी शिक्षा को और अधिक अच्छा बना सकते हैं। इसके लिए उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और बीच में आने वाली बाधाओं तथा कहां से उनकों मार्गदर्शन मिल सकता है उसकी पूरी जानकारी दी।
करियर काउंसलर डॉ अजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अपने करियर को और अधिक गति देने के लिए कौशल का विकास करें। इसके लिए रोड मैप तैयार करें। उन्होंने कहा ध्यान रखें की कोई भी योजना हो आपके लक्ष्य व्यावहारिक धरातल पर हो, तभी यह आपको प्रेषित कर पाएगा। यह भी ध्यान रखें कि अपना रोड मैप खुद ही बनाए, करियर का रोड मैप आप किसी विशेषज्ञ या सीनियर अधिकारी की मदद से भी बना सकते हैं। इसके लिए आप शिक्षक के पास जाकर भी अपने करियर के रोड मैप को तैयार कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि रोड मैप व्यावहारिक रूप से लिखित में बनाएं ताकि आप समय-समय पर इसे देख सकें और अपने सफ़र की गति का आंकलन भी कर सके और इसमें बदलाव भी कर सकें। यदि आप रोड मैप के सहारे आगे बढ़ेंगे तो आप आने वाले पड़ावों को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्रोफेसर आरएस सेंगर ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0के0 सिंह के दिशा निर्देशन में छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और वह राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी ग्रोथ प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ डीवी सिंह तथा धन्यवाद जॉइंट डायरेक्टर प्रोफेसर सत्य प्रकाश द्वारा किया गया।
इस दौरान एसोसिएट डायरेक्टर प्रोफेसर शालिनी गुप्ता, प्रोफेसर देश दीपक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपोर्ट इलाहाबाद के अनिल श्रीवास्तव, ग्लोबल कॉलेज कंपनी के निदेशक अनिल रावत, निदेशक ऑपरेशन शशांक रावत तथा ऑपरेशन मैनेजर युद्धवीर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के पहले दिन लगभग 325 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप तथा स्टार्टअप की जानकारी दी जाएगी, जिससे छात्र अपना स्वरोजगार पैदा कर दूसरों को रोजगार दे सकें। इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।





