न्यूज 127.
आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आफिस में हुई बदसलूकी के मामले में भाजपा सीएम केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठा रही है। इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर सवाल उठाए हैं।
प्रेसवार्ता कर उठाए सवाल
केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए मामले में उनकी खामोशी पर सवाल उठाए।
दिल्ली के सीएम चुप क्यों हैं
सीतारमण ने कहा कि राज्यसभा की एक सांसद के साथ केजरीवाल के करीबी ने बदसलूकी की। इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अब तक चुप हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन वह आरोपी बिभव कुमार को साथ लेकर लखनऊ में घूम रहे थे।
राज्यसभा सदस्य के साथ जो हुआ वह अस्वीकार्य
सीतारमण ने कहा, “लगातार 13 मई से आजतक केजरीवाल ने एक शब्द नहीं बोला, इस मामले में। उनकी पार्टी की राज्यसभा सदस्य के साथ जो हुआ, वह अस्वीकार्य है। महिला के विषय में इतनी बातें बनाने वाले मुख्यमंत्री आज तक उस पर एक शब्द नहीं बोले।
आरोपी को साथ लेकर घूम रहे हैं
उन पर व्यक्तिगत आरोप लगे। आखिर क्यों? जो घटना आपके घर पर हो रही है, उस पर आपकी पार्टी बोलती है कि एक्शन होगा। लेकिन आप खुद कुछ नहीं बोलते और कोई एक्शन भी नहीं हुआ। उस आरोपी के साथ आप आराम से घूम रहे हो।”