हवस के दरिंदों ने किशोरी से किया गैंगरेप, छह पर मुकदमा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के मेडिकल में रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दे रही हैं। कलियर के होटल को सीज करने के लिये पुलिस टीम रवाना हो गई है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। वही गैंगरेप की सूचना पर एक संगठन के लोगों ने रानीपुर कोतवाली का घेराव किया है। एसएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा संगठन के लोगों को दिया। जिसके बाद सभी लोग शांत हो गये।
कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि उसकी 15 साल की बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी। रास्ते में एक युवक राजेश उर्फ सलमान व एक अन्य लड़का उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कलियर ले गया। जहां पहले से मौजूद अन्य लड़कों ने मिलकर कलियर के एक होटल में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। गैंगरेप होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो नामजद व चार अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि गैंगरेप करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम बनाकर भेज दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।