देवपाल के शूटरों को दबोचने वाले जाबांजों की जुबानी, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। आईआरबी द्वितीय के सेनानायक अरूण मोहन जोशी के निर्देशन में कठिन प्रशिक्षण हासिल करने वाले दो जाबांज बहादुरों का प्रशिक्षण देवपाल राणा के शूटरों को दबोचने में काम आया। बहादुर जवान नवनीत चौधरी और सर्वेश ने अपनी बुद्विमता और ताकत का कौशल दिखाते हुये शूटरों की 14 राउंड फायरिंग के सामने अपनी एसएलआर से एक राउंड फायरिंग की । इन जाबांजों ने अपनी मौत की परवाह किये बिना कोर्ट परिसर में मौजूद सैंकड़ों वकील और जनता को सुरक्षित रखते हुये दो बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। बदमाशों के काल बने इन जाबांजों ने दोनों शूटरों से पूरी फाइट की। शूटरों को गिरफ्तार करने में तीसरा रोल कांस्टेबल ललिता प्रसाद कर रहा, जिसने जजों को सुरक्षित कर दिया। इन तीनों पुलिसकर्मियों ने खाकी का मान बढ़ाया है।IMG_20171209_192011
न्यज127डॉट कॉम के संपादक नवीन चौहान ने बदमाश देवपाल राणा के शूटरों को दबोचने वाले आईआरबी द्वितीय के जाबांजों सर्वेश कुमार और नवनीत चौधरी से  उनकी बहादुरी का किस्सा जाना। सर्वेश कुमार और नवनीत चौधरी ने बताया कि रूड़की कोर्ट परिसर में 20 नबंवर को सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बदमाश देवपाल राणा को पेशी पर लाया गया था। एडीजे प्रथम की कोर्ट के बाहर देवपाल राणा पुलिस सुरक्षा में पेशी की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में तड़ातड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठा। कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। इसी दौरान एडीजे कोर्ट के बाहर पुलिस डयूटी कर रहे आईआरबी द्वितीय के जवान सर्वेश कुमार ने अपने गार्द कमांडर नवनीत चौधरी को कहा कि गोली चल गई। इन दोनों जाबांजों ने गोली चलाने वाले बदमाशों को ललकारा। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। लेकिन बहादुर सर्वेश कुमार और नवनीत चौधरी ने कोर्ट परिसर में मौजूद भीड़ को देखते हुये एसएलआर का प्रयोग सुरक्षित तरीके से करने की ठान ली। दोनों बहादुर पुलिसकर्मी शूटरों के काल बनकर सामने डट गये। नवनीत चौधरी और सर्वेश ने दोनों शूटरों को कब्जे में ले लिया। लेकिन शूटरों ने बच निकलने का पूरा प्रयास किया। वह हाथापाई करने लगे। लेकिन सर्वेश और नवनीत की मजबूत कलाईयों से शूटर अपने को छुड़ा नहीं पाये। दोनों जाबांजों ने शूटरों को पीटकर जमीन पर लिटा दिया। जिसके बाद तमाम पुलिस अधिकारी व वकीलों और जनता की भीड़ आ गई। दो शूटर मौके से गिरफ्तार कर लिये गये। हालांकि इस गोलीकांड में एक शूटर भीड़ का लाभ उठाकर बच निकलने में कामयाब रहा। जिसको देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आईआरबी द्वितीय के इन दोनों बहादुर जवान सर्वेश कुमार व नवनीत चौधरी को वीरता पुरस्कार के लिये कमांडेंट अरूण मोहन जोशी ने संस्तुति कर दी है। न्यूज127डॉट कॉम आईआरबी द्वितीय के इन दोनों बहादुर जवानों व पुलिस के बहादुर सिपाही ललिता प्रसाद को सेल्यूट करता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *