न्यूज 127.
प्रचंड गरमी का कहर जा रही है। आसमान से बरस रही आग के चलते जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिन में जहां सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है वहीं गरम हवाएं होश उड़ा रही है।
गरमी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाओं का 21 मई से 25 मई तक अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के चलते 21 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई।