मनचले से परेशान मां अपनी बेटी को लेकर पहुंची पुलिस आफिस




Listen to this article

न्यूज 127.
मनचले से परेशान होकर एक मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस आफिस पहुंची। पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि मनचलों की छेड़खानी के कारण उसे अपनी पढ़ायी छोड़नी पड़ गई है। मां का आरोप है​ कि आरोपी उसकी बेटी को जबरन उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा है। थाना पुलिस को भी शिकायत करने की बात पीड़िता की मां ने कही है लेकिन आरोप है​ कि थाना पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। घटना थाना भावनपुर क्षेत्र की बतायी जा रही है। पीड़िता और उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।