युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रेमनगर आश्रम में मेला, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। सिडकुल मैन्यूफक्चरिंग ऐसो. के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय औद्यौगिक विकास मेले का आयोजन 15 दिसम्बर से प्रेमनगर आश्रम में किया जाएगा। इस मेले में तमाम उद्योग जगत के लोग भारत के विभिन्न राज्यों से वेंडर प्रतिभग करेंगे। तथा युवाओं को रोजगार से जुड़ी स्कील डवलपमेंट कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। IMG_20171211_124116
प्रेस क्लब में सिडकुल मैन्यूफैक्चरस् ऐसो.के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत राष्ट्रीय औद्यागिक विकास मेला एवं प्रदर्शनी 2017 का शुभारम्भ करेंगे। तीन दिनों तक उद्योगों द्वारा प्रजेन्टेशन कार्यक्रम किए जाएंगे। बताया कि मेले के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वावलम्बी बनना है। जिससे युवा स्वंय अपना स्वरोजगार खड़ा कर भारत की बेरोजगारी को दूर करने में महती भूमिका अदा कर सके। इसी के साथ वेंडर को जोड़ना है ताकि उद्योग जगत को अपना उत्पादन करने में आसानी हो सके। श्री गर्ग ने बताया कि विगत पांच वर्षों से ऐसो. लगातार उद्योग मेले का आयोजन कर रही है। जो कारगर साबित हुआ है। मेले का समापन 17 दिसम्बर को केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। इस दौरान मनमोहन जैन, राज अरोरा, राकेश त्यागी, रंजीत जालान, सुयश वालिया, गौरव भसीन अनुज आहूजा, मोहित दाद, निखिल गोयल आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *